#aligarhnews #upnews #meetfactory
अलीगढ़ के थाना रोरावर क्षेत्र की अल्दुआ मीट फैक्ट्री में अमोनिया रिसाव होने से 50 महिला पुरुष मजदूरों की हालत बिगड़ी गयी, मजदूरों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, प्राथमिक उपचार देने के साथ मरीजों का उपचार जारी है, डीएम एसएसपी ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर मरीजों के उपचार और हालचाल के बारे में जानकारी की।